रिश्वत मांगनेे के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने एसडीओपी भैंसदेही महेंद्रसिंह बड़गूजर पर केस दर्ज किया है। मामले में दो दिन बाद एसडीओपी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। एसडीओपी ने शनिवार को उन पर लगाए आरोपों को निराधार बताया है।
उन्होंने कहा जिस तरह से मुझ पर तथाकथित लोगों द्वारा आरोप लगाए गए हैं, उनमें कोई सत्यता नहीं है। इस मामले की जांच होना अभी बाकी है। इस पूरे मामले में मैंने किसी भी तरह से किसी से कोई डिमांड नहीं की थी। इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस प्रकरण में विभागीय जांच जारी है। इसके बाद सारा मामला स्पष्ट हो जाएगा।
एसडीओपी ने बताया इस मामले में मैं कहीं भी नहीं भागा। कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर था। इस दौरान बैतूल में आयोजित मॉक ड्रिल व अन्य गतिविधियों में भी शामिल हुआ हूं। उल्लेखनीय है भैंसदेही एसडीओपी पर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र मालवीय ने रेत के डंपर चलवाने के लिए 25 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था और कॉल रिकार्डिंग के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
भैंसदेही रिश्वत मांगनेे के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने एसडीओपी भैंसदेही महेंद्रसिंह...