गंज स्थित गुरुद्वारे में गुरुसिंघ सभा, पूज्य सिंधी पंचायत तथा श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति ने शनिवार को रक्तदान...


गंज स्थित गुरुद्वारे में गुरुसिंघ सभा, पूज्य सिंधी पंचायत तथा श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति ने शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मानवता के भले के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में चार घंटे में 52 यूनिट रक्तदान किया। सुबह 10.30 बजे से शुरू हुआ शिविर दोपहर ढाई बजे तक चला। इस बीच 15 महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सरबजीत सिंघ वालिया ने बताया श्री गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी योगदान दिया। गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लोग रक्तदान करने पहुंचे। उन्होंने बताया मानव जीवन बहुत मूल्यवान है।

हमारी ओर से दान किया रक्त कई जानों को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक सामाजिक कार्य है और हमें रक्तदान करके लाेगाें के जीवन को बचाने में योगदान देना चाहिए, क्योंकि हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने कहा प्रकाश पर्व को समर्पित मानवता के भले के लिए सिख संगत और पंजाबी संगत द्वारा रक्तदान किया गया।

प्रभातफेरी में घर पर बुलाकर करा रहे कीर्तन

गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर 1 नवंबर से प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी निकाली जा रही है। प्रभातफेरी के दौरान शबद कीर्तन करवाया जा रहा है। शहर में निकलने वाली प्रभातफेरी को घर पर बुलाकर शबद कीर्तन करवाया जा रहा है। इसमें सिक्ख, पंजाबी तथा सिंधी समाज के पुरुष और महिलाएं शामिल हो रहे हैं।

गुरुद्वार गुरु सिंघ सभा द्वारा रविवार को अलग-अलग थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहली से पांचवीं तक के बच्चे प्रकृति, 6वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे सेव वाटर, सेव लाइफ, कॉलेज के छात्र क्लीन इंडिया तथा अन्य गुरुनानक देव पर पेंटिंग कर रहे हैं।

बैतूल। शिविर में रक्तदान करते हुए सिख समाज के लोग।