बैतूल, 28 दिसंबर 2019
जिले में संचालित शासकीय जूनियर-सीनियर एवं महाविद्यालयीन छात्रावासों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी छात्रावास में स्वीकृत एवं भरी सीटों की स्थिति, कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्य व्यवहार, ठंड से बचाव हेतु कम्बल आदि की व्यवस्था, भवन की स्थिति पर टीप देंगे। इसके अलावा छात्रावास में पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, शयन हेतु उपयुक्त सामग्री की उपलब्धता, निर्धारित मेन्यू अनुसार भोजन व्यवस्था, विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले नाश्ते की स्थिति, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति की भी जानकारी लेंगे। छात्रावासों, आश्रमों के समीप प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का निरीक्षण भी अधिकारियों द्वारा इस दौरान किया जाएगा। निरीक्षणकर्ता अधिकारी को संस्था के संचालन एवं वहां सामान्य स्वच्छता के संबंध में भी स्पष्ट टीप अंकित कर प्रस्तुत करना होगी।
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने जिले में स्थित विभिन्न छात्रावासों के निरीक्षण के लिए 139 अधिकारियों को निरीक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है।
छात्रावासों में भोजन, स्वच्छता एवं आवश्यक सुविधाओं की पड़ताल करने पहुंचेंगे अधिकारी