डिजिटल बैतूल

डिजिटल बैतूल-
समूचे जिले में डिजिटल लेन-देन की सुविधा हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं- कलेक्टर 
बैतूल, 19 दिसंबर 2019
जिले को डिजिटल जिला बनाने की दिशा में गत दिवस कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक द्वारा ली गई बैठक में समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए गए कि जिले में आमजन को डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करने हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। समस्त बैंक खाताधारियों को एटीएम कार्ड लेने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही समूचे जिले में डिजिटल साक्षरता का अभियान संचालित किया जाए, ताकि लोग डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि समस्त लेन-देन वाले स्थानों पर डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री सौरभ शर्मा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री खालिद अंसारी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सौम्य नवीत सहित जिले के बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।