सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि जिले में संचालित केन्द्रीय योजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। साथ ही इनमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। श्री उइके शुक्रवार को जिला पंचायत में आयोजित जिला विकास और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावलकर, विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री उइके द्वारा प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं रबी कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा टीकाकरण अभियान, मनरेगा योजनांतर्गत प्रगति एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की गई एवं इनके अधीन संचालित निर्माण कार्यों की योजनावार जानकारी ली गई। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को सडक़ों से जोडऩे के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डेंगू के एलाइजा टेस्ट हेतु पर्याप्त किट भी जिला अस्पताल में रखने के निर्देश दिए। बैठक में यूरिया वितरण व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित बैतूल, 27 दिसंबर 2019