शहरी क्षेत्र में नवाचार कर जल संरक्षण करने पर चण्डीगढ़ म्युनिसिपल कार्पोरेशन एवं Elets Technomedia Pvt. Ltd. द्वारा 12 दिसंबर को चण्डीगढ़ में आयोजित Urban Transformation Summit में जिले को पुरस्कार प्रदान किया। नगरपालिका परिषद् बैतूल का प्रतिनिधित्व करते हुए
बैतूल की सहायक कलेक्टर सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
*जिले को मिला शहरी क्षेत्र में नवाचार कर जल संरक्षण करने पर पुरस्कार*