जिपं सीईओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा

जिपं सीईओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा
बैतूल, 18 दिसंबर 2019
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बुधवार को जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर में बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में सीईओ श्री त्यागी ने गौशाला का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे समस्त कार्यों को जनवरी तक पूर्ण करने के सभी उपयंत्रियों, सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए। साथ ही आपकी सरकार आपके द्वार, सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण तथा वरीयता के आधार पर करने के निर्देश भी दिए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई सुनिश्चित करने एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों को साफ सुथरा एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु सभी सचिवों तथा ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया।
 बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रीवास्तव तथा संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री उपस्थित रहे। श्री त्यागी द्वारा विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी मौके पर प्रदान किए गए।