मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग का भ्रमण कार्यक्रम बैतूल,

मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग का भ्रमण कार्यक्रम
बैतूल, 20 दिसंबर 2019
मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण 27 एवं 28 दिसंबर को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण के दौरान अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वितरण व्यवस्था, आंगनबाड़ी के माध्यम से संचालित पूरक पोषण आहार कार्यक्रम तथा शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं मातृ वंदना योजनाओं का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया जाएगा। आयोग द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।