परिवहन विभाग की कार्यवाही के चलते बसों मे से बीच रास्ते में ही उतारे यात्री कल धनोरा के पास आरटीओ द्वारा वाहनों की सघन जांच के दौरान जैसे ही बस ऑपरेटरों को पता चला कि बसों की भी सघन जांच की जा रही है तो उन्होंने बसों में से यात्रियों को उतारने की खबरें प्राप्त हुई जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा बैतूल जिले में बसों की खस्ताहाल को देखते हुए आरटीओ द्वारा की जा रही कार्यवाही आवश्यक है बस ऑपरेटर नियमों को ताक पर रखते हुए अपनी बसों का फिटनेस सही तरीके से नहीं रखते हैं ना ही सुरक्षा के इंतजाम इसके चलते कल बस ऑपरेटर अपने आप को बचाने का प्रयास करते नजर आए
जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा 26 दिसंबर गुरूवार को वाहनों की जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 30 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से चार वाहनों से मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर 8000 रूपए शमन शुल्क एवं 22 हजार 500 रूपए बकाया राशि जमा कराई गई। साथ ही 12 ट्रैक्टर-ट्राली एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों में रिफलेक्टर टेप लगाए गए। उन्होंने
परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की सघन जांच