परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की सघन जांच


बैतूल, 26 दिसंबर 2019
जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह द्वारा जिले में विभाग द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है जिसमें ओवरलोडिंग से लेकर यातायात के सभी नियमों का पालन करने के लिए वाहन मालिकों एवं ड्राइवरों को हिदायत दी जा रही है एवं चालानी कार्यवाही भी की जा रही है आज ग्राम धनोरा के पास सघन जांच  वा चलानी कार्यवाही की जा रही है  प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा 26 दिसंबर गुरुवार को परिवहन निरीक्षक, संभागीय परिवहन सुरक्षा स्कॉड के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की जा रही है। जांच हेतु चलाए गए अभियान के तहत  कई वाहनों की जांच की गई,  जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह ने बताया कि यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।