सामान्य वनमण्डल उत्तर बैतूल अंतर्गत वन परिक्षेत्र रानीपुर

सामान्य वनमण्डल उत्तर बैतूल अंतर्गत वन परिक्षेत्र रानीपुर में दिनांक 19.12.2019 को ईको फेंडली अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वन संरक्षक महोदय श्री ए.के.सिंह के मार्ग दर्षन में शासकीय उ0 मा0 विधालय रानीपुर एवं शासकीय उ0 मा0 विधालय  जुआड़ीके 120 बच्चों को भोपाली वन क्षेत्र भ्रमण कराया। मास्टर टे्नर श्री गव्हाणे(से.नि.स.व.सं.) एवं श्री भगवतराव बोहरपी(से.नि.व.क्षे.)ने बच्चों को वृक्षो की पहचान, पर्यावरण संरक्षण, वन्य प्राणियों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक सास्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी।क्विज एवं भाषण प्रतियोगताओं का आयोजन किया गयाबच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु उपहार प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में वनमण्डलाधिकारी उत्तर बैतूल श्री पुनीत गोयल द्वारा वन संरक्षण हेतु बच्चों को शपथ दिलाई गई।भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से   कार्यक्रम में खाना दोना पत्तल में परोसा गया एवं फ्लक्स कपड़े पर बनाये गये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यवनसंरक्षक बैतूल श्री ए.के.सिंह ,वनमण्डल अधिकारी  उत्तर बैतूल श्री पुनीत गोयल, परिक्षेत्र अधिकारी सारनी श्री विजय कुमार बारस्कर परिक्षेत्र अधिकारी रानीपुर श्री सचिन गुप्ता एवं अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।.