सद्भाव व भाईचारे के साथ मना मिलाद-उन-नवी त्यौहार लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद




सद्भाव व भाईचारे के साथ मना मिलाद-उन-नवी त्यौहार
लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबा

जिले में रविवार को मिलाद-उन-नवी का त्यौहार पूरे सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर अन्य समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम धर्मावलंबियों को त्यौहार की मुबारकबाद दी। इस दौरान विभिन्न समुदायों के बीच आपसी मेलजोल की बेहतरीन मिसाल भी जिले में देखने को मिली। बैतूल स्थित जामा मस्जिद पर आयोजित कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. का जिले में शांति-सद्भाव कायम रखने के उपलक्ष्य में पुष्पहारों से स्वागत किया गया एवं मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने भी उपस्थित सभी लोगों को त्यौहार की मुबारकबाद दी।