पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सोनाघाटी से विभिन्न ब्रांच में पास हुए छात्र छात्राओ द्वारा गठित प्रथम एलुमनाई असोसिएशन द्वारा अलग अलग शहरों में रहने वाले एलुमनाई द्वारा चेप्टर का गठन किया इनमे मुख्यतः बेतुल चेप्टर ,मन्ध्यांचल चेप्टर ,सारणी चेप्टर दिल्ली ,चेप्टर नागपुर, भोपाल चेप्टर ,ऐसे पूरे देशभर में चेप्टर बने हुए है जिनका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा का है ये चेप्टर अपनी जगह पर अलग अलग सामाजिक कार्यो में निहित कार्यरत है जैसे शादियों के सीजन में दुल्हन द्वारा दूल्हे को हेलमेट देकर वचन लेना अंधेरो में विचलती जानवरों के सींगो पर रेडियम लगाना नेकी की दीवार और अध्यनरत स्टूडेंट्स को स्कूलिंग प्रोग्राम
के द्वारा मार्गदर्शित करना है प्रथम पुनर्नवा 2015 के पश्चात द्वितीय पुनर्नवा 2019 में 27,28 December में धूमधाम से समापन किया एलुमनाई असोसिएशन के गवर्नर डॉ श्री विदोष महाते और संरक्षक डॉ श्री अरुण सिंह भदौरिया जी द्वारा संभोदन दिया गया