बैतूल। लायंस क्लब को 100 साल पुरानी इंटरनेशनल संस्था बताते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आर.जी. पाठक ने कहा की लायंस क्लब दुनिया के 210 देशों में साडे 14 लाख सदस्य दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। बैतूल गंज स्थित होटल आई सी इन में लायंस क्लब बैतूल द्वारा बैतूल महक के सदस्यों के लिए आयोजित शपथ समारोह में इस नवीन संस्था के सदस्यों को शपथ दिलाने के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आर.जी. पाठक ने कहा कि यह क्लब पूर्णत: स्वतंत्र संस्था है। इसके बाद शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन पीएस बग्गा ने कहा कि बैतूल से बाहर अन्य शहरों में अनेको बार वे लायंस क्लब के सदस्यों को शपथ दिला चुके हैं। परंतु बैतूल में पहली बार मुझे अवसर मिला है इसलिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । शपथ समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान श्री गणेश के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा पुष्पहार से किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन रामप्रकाश गुगनानी ने किया। लायंस क्लब बैतूल सिटी के अध्यक्ष बृजमोहन भट्ट,सचिव लायन के.आर देशमुख,लायन राजेश अवस्थी ने जहां अपने साथियों द्वारा किए कार्यों का लेखा जोखा को बताया वहीं ध्वज वंदना विश्व शांति प्र्रार्थना लायन कंचन आहूजा और संगीता अवस्थी ने पेश की एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी लायन्स क्लब के सदस्यों को 2 मिनट के लिए मौन रखवाया ।
जिम्मेदारी निभाने की भी दिलाई शपथ
गाईडिंग लायन एमजेएफ उषा द्विवेदी एवं लायन शोभा भट्ट शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन पीएस बग्गा ने बैतूल महक की सभी महिला सदस्यों के गठन के बाद किये सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें लायन की सदस्य होने के साथ-साथ अब अपने पदों की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। वहीं सचिव डॉ.निहारिका भावसार को लायंस क्लब इंटरनेशनल और बैतूल डिस्ट्रिक को जोड़े रखने के लिए कड़ी के रूप में कार्य करने का दायित्व दिया गया। कोषाध्यक्ष कोमल लुधियानी को समय पर सभी सदस्यों से वार्षिक शुल्क लेकर सभी नेशनल और डिस्ट्रिक को भेजना और सेवा गतिविधियों के लिए भी राशि देने की जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई। इसके साथ बाद टेल टिवस्टर मधुबाला देशमुख को कार्यक्रमों के माहौल को खुशनुमा बनाने की महती जिम्मेदारी निभाने के लिए शपथ दिलाई गई वहीं पीआरओ बिंदु पवार को क्लब का चेहरा किस तरह से खूबसूरती से साथ प्रस्तुत किया जाना है जिसकी जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद बतूल महक की उपाध्यक्ष कंचन आहूजा एंव अध्यक्षता सपना सोनी को जिम्मेदारी निभाने की बात कही। चेयर पर्सन दीपाली कौशिक को नए सदस्यों को जोडऩे और नए ऐसे सदस्यों के आचार विचार को परखने की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद सहसचिव लायन सोनल अटलानी, लायन अनामिका मालवीय, लायन दीप्ति दुबे,लायन संगीता गुप्ता, को किस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाना है इस बात को शपथ अधिकारी ने बेहतरीन ढंग से समझाया। इसके बाद बैतूल महक की अध्यक्षा सपना सोनी को भी अपनी जिम्मेदारियों को किस तरीके से निभाया जाना है उसके बारे में बताया गया और अपेक्षा जाहिर की गई कि वे किस तरीके से इस नये क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। कार्यक्रम में मौजूद जोन चेयर पर्सन रविन्द्र कौर बग्गा ने प्रशासनिक गतिविधियों से डिस्ट्रिक गवर्नर को अवगत कराया तथा आभार व्यक्त लायन मनीष ठाकुर ने किया। शपथ कार्यक्रम में मुलताई और भौरा के लायंस क्लब के सदस्य विशेष रूप से शामिल थे।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष कार्य - सपना सोनी
बैतूल महक के नव निर्वाचितअध्यक्ष सपना सोनी ने शपथ लेने के बाद दिए उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमारी संस्था सबसे पहले महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम करेगी। हमारी कोशिश होगी कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार से जोडऩा और रोजगार से जुडऩे के गुण सिखाने का काम करेंगे। साथ ही लायंस क्लब बैतूल सिटी के मार्गदर्शन पर हम काम करेंगे।
ग्रीन टाईगर संस्था सम्मानित
लायंस क्लब बैतूल सिटी और बैतूल महक के सदस्यों ने पर्यावरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्रीन टाईगर संस्था को सम्मानित किया।