अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्रता श्रेणी के समस्त पर्चीधारी परिवारों का घर-घर जाकर सत्यापन कार्य एम राशन मोबाइल एप्प एवं सत्यापन पत्रक के कार्य में लापरवाही करने पर 17 दल प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें पटवारी श्री सुखदेव परते, सचिव श्री संजय साबले, पटवारी श्री विजय, जीआरएस श्री सुभाष नागले, अध्यापक श्री लक्ष्मणराव माथनकर, पटवारी श्री टीकाराम तुमड़ाम, सचिव श्री मेहगू नागले, सचिव श्री रामचन्द्र चढ़ोकार, प्रा.शिक्षक श्री प्रभुदयाल उइके, सहायक अध्यापक श्री शिवनारायण शेषकर, सचिव श्री गुलाबराव पंडाग्रे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पार्वती चौकीकर, लिपिक नगरपालिका श्री कमलेश धुर्वे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कीर्ति, नगरपालिका कर्मचारी श्री राजेश मसतकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संगीता सोनपुरे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीला बरबड़े शामिल हैं।
17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस