राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तेजस्वी एस. नायक से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रात: 11 बजे से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु तहसीलदार बैतूल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।