बैतूल। द इंटरनेशनल एसोसियशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 32-33 जी2 की नंदन रिर्सोट भोपाल में डिस्ट्रिक्ट लेवल लॉयन लीडरशिप इंस्ट्ीटयूट आयोजित की गई थी जिसमें बैतूल महक के सदस्य अध्यक्ष लॉयन सपना सोनी,उपाध्यक्ष लॉयन कंचन आहूजा,कोषाध्यक्ष लॉयन कोमल लुधयानी एवं सह कोषाध्यक्ष लॉयन दीप्ति दुबे ने भाग लिया। सुरम्य वातावरण में आयोजित इस वर्कशॉप में नेतृत्व गुण,अनुशासन,पर्सनालिटी डेवलपमेंट टू कम्यूनिकेशन स्किल एवं अन्य विषयों पर देश की जानी-मानी फैक्लटी के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इस संबंध में बैतूल महक की पीआरओ लॉयन बिन्दू पंवार ने बताया कि इस नए क्लब के गठन के दो माह के अन्दर ही इस उपलब्धि को हासिल करने पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लॉयन पीएस बग्गा,जोन चेयर पर्सन लॉयन रविन्दर कौर बग्गा,लॉयन उषा द्विवेदी,लॉयन शोभा भट्ट, लॉयन डॉ.निहारिका भावसार,लॉयन सोनल अटलानी,लॉयन संगीता गुप्ता,लॉयन मधुबाला देशमुख,लॉयन दीपाली कौशिक एवं लॉयन क्लब बैतूल सिटी के सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।
बैतूल महक के सदस्य लीडरशिप सर्टिफिकेट से सम्मानित