चिचोली में 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे शुक्रवार को चिचोली में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत एक करोड़ 24 लाख रूपए के चार कार्यों तथा 9 ग्राम पंचायतों अंतर्गत 88.15 लाख रूपए के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, जिला सहकारी बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी, नगर पंचायत भैंसदेही के अध्यक्ष श्री विनय शंकर पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे द्वारा इस अवसर पर ग्राम गोधना के लिए 89.70 लाख की लागत से स्वीकृत मुख्यमंत्री नलजल योजना का शिलान्यास किया एवं 124.23 लाख की लागत से निर्मित नलजल योजना का लोकार्पण किया, जिसमें ग्राम पाटाखेड़ा में 101.15 लाख की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री ग्रामीण नलजल योजना, चुरनी (सुकलढाना) एवं चिरापाटला (महुढाना) में 11.54 लाख-11.54 लाख की लागत से निर्मित सिंगल फेस आधारित लघु नलजल योजना शामिल है।
श्री पांसे ने इस अवसर पर 88.15 लाख की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें 12.85 लाख की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत बेला के पंचायत भवन, 7.80 लाख की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत बेला के आंगनबाड़ी भवन रायजामुन, 12.85 लाख की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत कुरसना के पंचायत भवन, 14.48 लाख की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत चूनाहजूरी के पंचायत भवन, ग्राम पंचायत चूनागोंसाई में 11 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन से शिवगिरी के घर तक 400 मीटर सीमेंट कांक्रीट सडक़, ग्राम पंचायत चिरापाटला में 5 लाख की लागत से निर्मित मेन रोड से महुढाना तक 192 मीटर सीमेंट कांक्रीट सडक़, ग्राम पंचायत जोगली में 6.37 लाख की लागत से निर्मित ग्राम मिर्जापुर से देवठान जोड़ से राधेलाल की घर की ओर 200 मीटर सीमेंट कांक्रीट सडक़, 7.80 लाख की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत आलमपुर के आंगनबाड़ी भवन एवं दस लाख की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत असाड़ी के सामुदायिक भवन का लोकार्पण शामिल है।
इस अवसर पर मंत्री श्री पांसे ने अपने संबोधन में कहा कि एक वर्ष में सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्य दृष्टिगोचर हो रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास के लिए सतत् कार्य कर रहे हैं। किसानों के हित में सरकार द्वारा अनेक निर्णय लिए गए हैं। खेती को फायदे का धंधा बनाया जा रहा है। किसानों के ऋण माफी का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनभागीदारी से नल-जल योजना को तत्काल स्वीकृति दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने चिचोली में कृषि उपज मंडी प्रारंभ करने के लिए प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम को विधायक भैंसदेही श्री धरमू सिंह सिरसाम एवं विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री रामू टेकाम, जिला सतर्कता समिति के सदस्य श्री नवनीत मालवीय, श्री समीर खान सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
एक वर्ष में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य दृष्टिगोचर हो रहे हैं- पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे