एयर मार्शल श्री शशीकर चौधरी ने वायुसेना स्टेशन आमला का भ्रमण किया


एयर मार्शल श्री शशीकर चौधरी विशिष्ट सेवा मेडल वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ अनुरक्षण कमान भारतीय वायु सेना ने 23 जनवरी गुरूवार को वायु सेना स्टेशन आमला का भ्रमण किया। उनके आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एयर मार्शल ने विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और विभिन्न कार्य तथा योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन के सभी कार्मिकों को उनके इस डिपो के प्रति किये गये अच्छे कार्यों की प्रशंसा की।
एयर मार्शल ने वायु सेना स्टेशन आमला की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुर्गम स्थान होने के बावजूद यहां के जीवन स्तर एवं सुविधाओं में स्टेशन के द्वारा किए जा रहे निरन्तर प्रयास सराहनीय है।