गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण समारोह आयोजन की तैयारियों की समीक्षा


गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 
गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व समारोह पूर्वक मनाने की तैयारियों के संबंध में सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। जहां प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। समारोह में पीटी परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ विकास पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जिले के समस्त कार्यालयों में प्रात: 8 बजे तक ध्वजारोहण कर लिया जाए। बैठक में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के आयोजन हेतु पुलिस परेड ग्राउण्ड के समतलीकरण, वहां टेण्ट एवं मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया। समारोह में पीटी, परेड, झांकी एवं प्रदर्शनी के आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अधिकारियों से कहा गया कि समारोह की अन्य तैयारियां भी समय सीमा में सुनिश्चित की जाएं। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि विभिन्न स्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने में ध्वज संहिता का पालन किया जाए।

भारत पर्व का आयोजन


------------------
बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पर केन्द्रित प्रस्तुतियां दी जावेगी। यहां सरकार के विकास कार्य को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।