गणतंत्र दिवस समारोह के लिए परेड का अंतिम रिहर्सल


पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन एवं अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने लिया परेड का जायजा 
संयुक्त परेड में विभिन्न प्लाटून लेंगे भाग, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के फायनल अभ्यास का शुक्रवार प्रात: 9 बजे पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. एवं अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत परेड की सलामी, मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, मप्र गान, परेड का निरीक्षण, संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, प्लाटून्स के परेड कमांडर्स से परिचय और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सभी गतिविधियों की रिहर्सल की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह संबंधी सभी व्यवस्थाएं माकूल हों। संयुक्त परेड में विभिन्न प्लाटून लेंगे भाग


अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव रंजन पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में संयुक्त परेड में विभिन्न प्लाटून भाग लेंगे। इनमें विशेष सशस्त्र बल 12वीं वाहिनी बैतूल, जिला पुलिस बल (पुरूष) बैतूल, जिला नगर सेना बैतूल, जिला पुलिस बल (महिला), जिला वन विद्यालय बैतूल, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कॉलेज बैतूल बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कॉलेज बैतूल बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन न्यू बैतूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठीबाजार बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल, एसपीसी दल (बालिका), एनसीसी जूनियर डिवीजन सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा (बालिका), स्काउट गाइड सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा (बालक), रेडक्रॉस दल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज, प्लाटून लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी विद्यालय बैतूल, शौर्यदल (महिला सशक्तिकरण) महिला बाल विकास बैतूल, वाहन चालक एवं सैन्य घोष दल भारत-भारती विद्यालय जामठी मुख्य समारोह में सम्मिलित होंगे। संयुक्त परेड का नेतृत्व परेड के मुख्य कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी श्री संतोष कुमार पटेल एवं सहायक कमांडर सूबेदार मधु रघुवंशी करेंगे।

मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाएगी प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें एकलव्य शिक्षा परिसर शाहपुर, सरस्वती शिशु मंदिर कालापाठा बैतूल, आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा बैतूल, ओजस शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान आमला, लिटिल फ्लावर स्कूल बैतूल, सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बैतूल के छात्र-छात्राएं प्रस्तुति देंगे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था
  

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों के बैठने के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई है, ताकि वे सुविधाजनक तरीके से कार्यक्रम का अवलोकन कर सकें।


मुख्य समारोह के लिए व्यापक तैयारियां की गई

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की व्यापक तैयारियां की गई है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पृथक-पृथक जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान वाहन पार्किंग, शुद्ध पेयजल, बैठक, स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है। अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया कि सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति के दौरान वेशभूषा आकर्षक और गरिमापूर्ण होना चाहिए। स्कूल के बच्चों को अनुशासित रखें एवं व्यवस्थित तरीके से लाएं और ले जाएं। अपर कलेक्टर श्री मालवीय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव रंजन पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।