पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन एवं अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने लिया परेड का जायजा
संयुक्त परेड में विभिन्न प्लाटून लेंगे भाग, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के फायनल अभ्यास का शुक्रवार प्रात: 9 बजे पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. एवं अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत परेड की सलामी, मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, मप्र गान, परेड का निरीक्षण, संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, प्लाटून्स के परेड कमांडर्स से परिचय और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सभी गतिविधियों की रिहर्सल की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह संबंधी सभी व्यवस्थाएं माकूल हों। संयुक्त परेड में विभिन्न प्लाटून लेंगे भाग
मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाएगी प्रस्तुति
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था
पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव रंजन पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।