जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी द्वारा बुधवार 22 जनवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष में लक्ष्यानुरूप समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएन श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
बैठक में सीईओ श्री त्यागी ने ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इसके अलावा जय किसान फसल ऋण माफी योजना, वन मित्र एप्प से सत्यापन एवं मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत ग्राम पंचायतों में आवश्यक सामग्री दिए जाने के कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।
ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित