कलेक्टर ने बैतूल में एवं सीईओ जिपं ने आठनेर में सुनीं आमजन की समस्याएं
प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने बैतूल में एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने आठनेर में आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कलेक्टर जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
आठनेर में आयोजित जनसुनवाई में लगभग 20-25 विद्यार्थी यहां संचालित ड्यू सॉफ्ट सेंटर कंपनी द्वारा अवैध रूप से शिक्षा एवं रोजगार दिलाने के नाम पर राशि वसूली की शिकायत करने पहुंचे। सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री राधेश्याम बघेल द्वारा उक्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित संस्था पर छापा मारा गया। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को मौके पर कोई पठनीय सामग्री नहीं मिली, मात्र कुछ किट एवं एक कम्प्यूटर मौके पर पाया गया, जिसके पश्चात् उन्होंने वहां उपस्थित संचालक और छात्र-छात्राओं के कथन लेकर सेंटर सील करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया। श्री बघेल ने बताया कि उक्त संस्था में अन्य जिन विद्यार्थियों द्वारा शुल्क जमा किया गया है वे तहसील कार्यालय आठनेर में आकर तहसीलदार को अपने बयान दर्ज करवा सकते हैं।
बैतूल में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 120 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह आठनेर में आयोजित जनसुनवाई में 22 आवेदन आमजन से प्राप्त हुए, जिनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर निराकरण होने योग्य प्रकरण त्वरित निराकृत भी किये गये।
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर आठनेर में ड्यू सॉफ्ट सेंटर सील किया गया