जिपं सीईओ ने घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड में विकास कार्यों का निरीक्षण किया।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने शनिवार को विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीईओ श्री त्यागी ने गौशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर 31 जनवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री त्यागी ने रेशम केन्द्र हीरापुर तथा चोपना में मत्स्य पालन गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शांतिपुर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की शैक्षणिक गतिविधियों तथा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए किए गए नवाचारों का अवलोकन किया।