खाद्य विभाग ने मठारदेव मेला स्थित भण्डारों का निरीक्षण किया


जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 14 जनवरी मंगलवार को मठारदेव मेला स्थित भंडारों का निरीक्षण किया गया एवं पेयजल व्यवस्था देखी गई। साथ ही मेला प्रांगण में स्थित खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। खाद्य सामग्री में डेट और बेच नंबर की जांच की गई। सभी को खाद्य लाइसेंस साथ में रखने के निर्देश दिए गए। मेले में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों हेतु बनाए जा रहे भोजन की जांच भी की गई। यहां संचालित होटलों में भोजन तैयार करने हेतु उपयोग की जा रही कच्ची खाद्य सामग्री एवं अन्य का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप पाटिल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रूपराम सनोडिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती शशि भारतीय एवं सहायक श्री योगेश दिवगाया मौजूद रहे।