सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय स्तर पर लोक अदालत के आयोजन हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2020 में समस्त न्यायालयों में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। जिसके अनुसार 08 फरवरी, 11 अप्रैल, 11 जुलाई, 12 सितंबर एवं 12 दिसंबर 2020 को समस्त न्यायालयों में लोक अदालतें आयोजित की जाएंगीं। वर्ष 2020 की प्रथम नेशनल लोक अदालत 08 फरवरी 2020 शनिवार को आयोजित की जाएगी। बैतूल में जिला एवं तहसील मुख्यालयों मुलताई, भैंसदेही तथा आमला में भी नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इन्स्टुमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस के प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के अध्यक्ष श्री अमर नाथ एवं सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने समस्त आमजन से अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है।
लोक अदालत के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित