मध्यान्ह भोजन अंतर्गत विशेष भोज आयोजित


गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूडा बोरगांव में आयोजित विशेष भोज में विधायक श्री निलय डागा, कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। 
इस दौरान स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री निलय डागा ने ग्राम डूडाबोरगांव के नागदेव मंदिर के पास चौपाल निर्माण के लिए एक लाख रूपए तथा श्री नंदलाल के घर के पास चौपाल निर्माण के लिए 50 हजार रूपए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने गांव में तीन स्थानों पर हैण्डपंप लगाने के लिए भी आश्वासन दिया।