दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित
जेएच महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ मतदाता सुश्री उषा द्विवेदी ने कहा कि मतदाता की जागरूकता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। लोकतंत्र को सही दिशा में संचालित करने के लिए मतदाता का जागरूक होना जरूरी है। मतदाता दिवस जैसे आयोजन मतदाताओं को मताधिकार की शक्ति के प्रति जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने वोट की ताकत को समझें एवं निर्वाचन के दौरान मतदान अवश्य करें। साथ ही दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। सुश्री द्विवेदी दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक भी मौजूद थे।
सुश्री द्विवेदी ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्राओं से कहा कि छात्राओं की मतदान में भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे आवश्यक रूप से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायें एवं निर्वाचन के दौरान होने वाले मतदान में हिस्सा लें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का पहला कत्र्तव्य निर्वाचन में मतदान करना है। देश का संविधान हमें मतदान के रूप में सरकार चुनने की बहुत बड़ी ताकत देता है। साथ ही मतदान का अधिकार हमें समानता भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी प्रजातंत्र की बहुत बड़ी शक्ति हैं, उन्हें भी मतदान के लिए पूरी जागरूकता से आगे आना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी से अपेक्षा है कि वे मतदान के प्रति जागरूक होकर देश की जिम्मेदार नागरिक बनें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नायक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा मतदाताओं के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई।
समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री उषा द्विवेदी सहित कलेक्टर श्री नायक, अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, सहायक कलेक्टर सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विद्या चौधरी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव ने इस दौरान मतदाता जागरूकता गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाले स्वीप आईकॉन्स, स्वीप एम्बेसेडर्स को प्रशंसा पत्र प्रदान किये। इसके अलावा मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड भी अतिथियों ने प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा हजारे ने किया एवं अंत में तहसीलदार श्री आरके जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
मतदाता की जागरूकता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव- सुश्री उषा द्विवेदी