प्रदेश में मुख्यमंत्री बागवानी तथा खाद्य प्रसंस्करण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में औद्योगिक/शासकीय भूमि पर क्लस्टर विकसित कर पॉली-हाउस/शेडनेट-हाउस के अंदर फूलों और मसालों की खेती, टिश्यू कल्चर लैब और हाईटेक नर्सरी का विकास करने का निर्णय लिया गया है। इस सिलसिले में हरदा और बैतूल जिले में एक हजार एकड़ में आम की प्रसंस्कृत किस्म ‘तोतापरी’ का रोपण शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री बागवानी-खाद्य प्रसंस्करण योजना