नगरपालिका द्वारा नहीं तोड़ा गया शौचालय


मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा तीन एवं चार जनवरी के मध्य संचालित की गई अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान किसी भी शौचालय को नहीं तोड़ा गया है। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-02 में नगर पालिका तिराहे पर मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमि. की भूमि पर लगभग 10-12 वर्ष पूर्व निर्मित 7&5 फीट का मूत्रालय जो क्षतिग्रस्त अवस्था में था, जिसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़ा गया है। उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है।