निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे के लिए 15 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित


उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 अंतर्गत 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ा जाएगा। नाम जोडऩे, निरसन करने तथा सुधार हेतु 15 जनवरी 2020 तक आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। मतदाता निर्धारित प्रारूप में आवेदन भर कर 15 जनवरी 2020 तक अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं।