शासकीय कन्या महाविद्यालय में नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 जनवरी शुक्रवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल में आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजना के अंतर्गत नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजित प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया, प्राचार्या श्रीमती विद्या चौधरी एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में कुमारी सोनाली बिहारे पिता श्री राजू बिहारे बी.ए. प्रथम वर्ष प्रथम रहीं, कुमारी अभिलाषा कास्दे पिता श्री मौजी कास्दे बी.ए. प्रथम वर्ष द्वितीय एवं कुमारी पूजा लाण्डगे पिता श्री मधुकर लाण्डगे बी.काम. द्वितीय वर्ष तृतीय रहीं। जिन्हें 500, 300 एवं 200 रूपये का पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुमारी नम्रता मन्नासे पिता श्री नानकराम मन्नासे बी.ए. तृतीय वर्ष एवं कुमारी सलोनी पिता श्री चिरोंजीलाल नागले को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
डॉ. जी.सी. चौरसिया ने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रदेश में वर्ष 2018 से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच निर्धन वर्ग के लोगों तक सुलभ बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना संचालित है । इस योजना के तहत् सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में चिन्हित, खाद्य पात्रता पर्ची धारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को 5.00 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान मित्र की सहायता से गोल्डन कार्ड कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा बनाया जाता है। यह देश की महत्वपूर्ण योजना है, महंगे इलाज एवं उपचार के अभाव में अक्षम वर्ग परेशान था, इस वर्ग को राहत देने हेतु यह योजना प्रारंभ की गई। आयुष्मान भारत योजना के एक भाग के रूप मे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधाऐं प्रदान की जा रही है। इन केन्द्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर भी नियुक्त किये गये हैं, साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक से सम्पर्क कर बेहतर इलाज उपलब्ध कराये जाने हेतु टेली मेडिसिन पद्धति भी प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्राचार्या श्रीमती विद्या चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में बीमारियों का रूख बदल रहा है, जिन पर निरंतर नजर रखने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही से जान भी जा सकती है। महाविद्यालय में अध्ययनरत् सभी छात्र-छात्राऐं जानकारियों को जनमानस तक पहुॅचायें ऐसी शासन की मंशा है। दूरस्थ क्षेत्रों में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स शासन की बेहतर पहल हैं। जिला मीडिया अधिकारी एवं कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती श्रुति गौर तोमर ने प्रचार-प्रसार के महत्व को बताते हुये छात्राओं को जानकारी दी कि किस प्रकार किसी भी योजना या अभियान की सफलता का आधार विभिन्न प्रकार के संचार साधनों का प्रयोग करते हुये अंतरवैयक्तिक संवाद हो सकता है। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री विनोद कुमार अड़लक, सहायक प्राध्यापक सुश्री कविता विश्वास एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती माधुरी पल्ले उपस्थित रहे।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
बैतूल, 24 जनवरी 2020
प्रदेश के सभी जिलों में सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी को 10वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दिन मतदाता सूची में नये जुड़े मतदाताओं को वोटर आई.डी. का वितरण किया जाण्गा। साथ ही, मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ का प्रारूप
----------------