पटवारी निलंबित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी

 मुलताई  में श्री सीएल चनाप ने रेलवे की तीसरी लाइन भू-अर्जन के प्रकरणों में स्थल निरीक्षण कर विगत चार माह से भू-अर्जन के प्रकरणों में प्रतिवेदन नहीं दिए जाने के कारण पटवारी श्री सत्यपाल मोहने प.ह.नं. 52, 53 मौजा मालेगांव हथनापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उक्त पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय कानूनगो शाखा नियुक्त किया गया है।