प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे को गत रात्रि भोपाल से मुलताई लौटते समय नीमपानी के पास बड़ी संख्या रेत ले जाते हुए ट्रक दिखाई दिए .श्री पांसे द्वारा तत्काल इसकी सूचना कलेक्टर श्री तेजस्वी एस नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के को दी गई .अधिकारी द्वय ने तुरंत नाकाबंदी करते हुए मौके पर से ट्रकों की धरपकड़ की .मिली जानकारी के अनुसार रेत ले जाते हुए करीब दस ट्रक गंज थाने में खड़े करवाए गए हैं .जिनकी जांच की जा रही है .कलेक्टर श्री तेजस्वी एस नायक ,एसडीएम श्री राजीव रंजन पाण्डेय एवं जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला द्वारा उक्त कार्रवाई के दौरान जामठी के पास धरमकांटे से एक ट्रक ओवर लोड रेत ट्रेक्टर ट्राली में खाली करते हुए भी पकड़ा है ट्रक सहित ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर गंज थाने में खड़े करवाए गए हैं .
पीएचई मंत्री ने पकड़वाए रेत के ट्रक