पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने मुलताई में रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लिया


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लिया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया सहित स्वास्थ्य विभाग मुलताई के चिकित्सक एवं रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में अस्पताल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने इस दौरान मरीजों के हित में आवश्यक सहूलियतें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए।