पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने मलाजपुर में गुरूसाहब बाबा मेले का शुभारंभ किया


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे शुक्रवार को विकासखण्ड चिचोली के ग्राम मलाजपुर पहुंचे। मंत्री श्री पांसे ने यहां प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले श्रीश्री देवजी संत गुरू साहब मेले का विधिवत् पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, जिला सहकारी बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी, नगर पंचायत भैंसदेही के अध्यक्ष श्री विनय शंकर पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर पीएचई मंत्री श्री पांसे का तुलादान भी किया गया। 
पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने मंदिर प्रबंधन की मांग पर यहां मंदिर परिसर में दो सिनटेक्स टंकी एवं एक हैण्डपंप लगवाने की घोषणा की। साथ ही ग्राम पंचायत को मदद योजना के अंतर्गत बर्तन भी प्रदान किए।