पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने भैसादण्ड में सामुदायिक भवन का उद्घाटन एवं सीसी रोड का भूमिपूजन किया


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने 29 जनवरी बुधवार को विकासखण्ड मुलताई की ग्राम पंचायत भैसादण्ड में 10 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। मंत्री श्री पांसे ने ग्राम भैसादण्ड में 9.30 लाख की लागत से निर्मित 300 मीटर लंबी सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।