प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 15 जनवरी बुधवार को मुलताई एवं प्रभातपट्टन क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री पांसे 15 जनवरी बुधवार को प्रात: 7 बजे मुलताई में ताप्ती पदयात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे नगरपालिका परिषद् में विकास कार्यों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। मंत्री श्री पांसे अपरान्ह एक बजे प्रभातपट्टन में क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 4 बजे मुलताई में विधायक निधि से निर्मित सांस्कृतिक मंच के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री श्री पांसे सायं 7 बजे मुलताई विधानसभा में माटीकलां बोर्ड के कार्यों के संबंध में बैठक लेंगे।
पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे को दौरा कार्यक्रम