पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे का दौरा कार्यक्रम


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 26, 27 एवं 29 जनवरी को मुलताई क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री पांसे 26 जनवरी रविवार को अपरान्ह 1.30 बजे मुलताई पहुंचेंगे एवं अपरान्ह 3 बजे बस स्टेण्ड मुलताई में शहीद मनोज चौरे की मूर्ति लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं चार बजे निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री पांसे 27 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे ग्राम जौलखेड़ा में हाट बाजार के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री पांसे 29 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे ग्राम सिलादेही एवं अपरान्ह 3 बजे ग्राम भैसादण्ड में ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री पांसे सायं 6 बजे मायावाड़ी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।