पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे का दौरा कार्यक्रम


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 19 एवं 20 जनवरी को जिले के भ्रमण पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री पांसे 19 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे ग्राम बिरूलबाजार में पेट्रोल पंप के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 2 बजे मुलताई में क्रिकेट पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे एवं सायं 4 बजे सूरजमल अग्रवाल स्मृति सभागृह मुलताई में दैनिक समय जगत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मंत्री श्री पांसे 20 जनवरी सोमवार को प्रात: 11 बजे घोड़ाडोंगरी में गावंडे परिवार के यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 1.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे एवं अपरान्ह 3 बजे कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सुनील शर्मा के निवास पर आयोजित बैठक में शामिल होंगे।