पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने किया उद्घाटन

जौलखेड़ा को मिली मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार की सौगात

जिले के मुलताई विकासखण्ड के ग्राम जौलखेड़ा में 35 लाख 40 हजार की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने सोमवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस हाट बाजार परिसर के निर्माण से ग्रामीणों को  बाजार में अपनी दुकानें लगाने में सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपना व्यवसाय सुविधाजनक तरीके से कर सकेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी भी उपस्थित थे। इस हाट बाजार परिसर में आठ दुकानें, 23 ओपन ओटले, चार आरसीसी शेडेड प्लेटफार्म एवं एक एम्फीथियेटर निर्मित कराया गया है। 
अपने संबोधन में मंत्री श्री पांसे ने आगे कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की हर समस्या दूर करने के लिए प्रयासरत है। साथ ही गांवों के विकास के लिए भी समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है एवं सरकार का प्रयास है कि हर ग्रामीण को सुलभता से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में शीघ्र ही जिले में ऋण माफी शिविर आयोजित कर किसानों की ऋण राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाएंगे। इसके अलावा सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार कृतसंकल्पित है। 
गांव को मिलीं अन्य भी सौंगातें
कार्यक्रम में मंत्री श्री पांसे ने ग्राम के भुजलिया घाट का निर्माण कराने, शासकीय स्कूल में 200 फीट बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कराने, स्कूली विद्यार्थियों के पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि स्कूल के खेल मैदान का समतलीकरण भी शीघ्रता से कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्री पांसे ने गांव के स्कूल के प्राचार्य श्री ओमप्रकाश अवस्थी को बेहतर शैक्षणिक कार्य के लिए सम्मानित भी किया। 
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार गांवों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ग्रामीणों से अपेक्षा है कि वे इसका उपयोग अपनी दुकानें लगाने में करें एवं इसका लाभ लें। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।