स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखण्ड प्रभातपटट्न के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना विषय पर नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में आयुष्मान भारत निरामयम् योजना पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। प्रथम स्थान कुमारी लक्ष्मी पिता श्री अशोक लोखण्डे कक्षा 9 वीं, द्वितीय कुमारी भूमिका पिता श्री गणपति पाटील कक्षा 11 वी एवं तृतीय स्थान कुमारी रुपाली बारस्कर कक्षा 11वीं को खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेन्द्र अतरे, प्राचार्य एसडी बारपेठे एवं खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्री सुखनंदन बामने द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया। शाला प्रांगण में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्रायें उपस्थित रहे।
प्रभातपट्टन के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित