मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि गुरूवार 23 जनवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पुरूष नसबंदी सेवा आवश्यकता पूर्ण किये जाने हेतु पुरूष सुपरवाईजर एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने की।
बैठक को संबोधित करते हुये सीईओ श्री त्यागी ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी हेतु प्रदाय किये गये लक्ष्य की शत्प्रतिशत् पूर्ति सुनिश्चित करें। पुरूष नसबंदी हेतु लक्ष्य दम्पत्ति को चिन्हित कर प्रेरित करें। बैठक में प्रत्येक पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 10-10 पुरूष नसबंदी सेवा आवश्यकता एवं प्रत्येक पुरूष सुपरवाईजर को 5-5 पुरूष नसबंदी सेवा आवश्यकता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार उपलब्धि अर्जित करना सुनिश्चित करें, आगामी एक माह पश्चात् विस्तृत रूप से समीक्षा की जायेगी। उपलब्धि की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन भोपाल भेजी जायेगी। श्री त्यागी ने कहा कि जिले के समस्त सरपंच, सचिवों को परिवार कल्याण के कार्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सहयोग दिये जाने हेतु निर्देशित किया जायेगा।
सीएमएचओ डॉ. जी.सी. चौरसिया ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि प्रति शुक्रवार जिला चिकित्सालय बैतूल में होने वाले पुरूष नसबंदी सेवा प्रदायगी दिवस में हितग्राहियों को लाकर सेवा प्रदाय करवायें। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी एक आसान सरल बिना चीरा बिना टांके का छोटा सा ऑपरेशन है, जिसके 30 मिनट उपरांत हितग्राही अपने घर जा सकता है। पुरूष नसबंदी की असफल दर बहुत कम है, यह महिला नसबंदी की तुलना में बहुत आसान है। डॉ. चौरसिया द्वारा लक्ष्य दम्पत्तियों को प्रेरित किये जाने के आसान तरीके बताये। बैठक में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. आर.के.धुर्वे, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले उपस्थित रहे। बैठक को अन्य अधिकारियों नें भी संबोधित किया।
पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए बैठक आयोजित