राज्य स्तरीय दिव्यांग विवाह/निकाह सम्मेलन 18फरवरी को छिदवाडा मे


01 फरवरी को परिचय सम्मेलन का आयोजनमुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत केवल दिव्यांगजनों का राज्य स्तरीय सम्मेलन छिंदवाड़ा जिले में 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व 01 फरवरी को परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। 
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत केवल दिव्यांगजनों के लिए 01 फरवरी को छिंदवाड़ा में कलेक्ट्रेट के सामने वाले मैदान पर परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा एवं 18 फरवरी को छिंदवाड़ा में दशहरा मैदान पोला ग्राउण्ड पर विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिले से उपरोक्त परिचय सम्मेलन, विवाह/निकाह सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक दिव्यांग युवक-युवतियों के अभिभावक उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण बैतूल से संपर्क कर सकते हैं।