महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 24 जनवरी को शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती दीपाली डागा थीं।
कार्यक्रम में शहरी परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण संबंधी प्रदर्शनी लगाकर बालिकाओं को सम्पूर्ण पोषण आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान महाविद्यालयीन छात्राओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चित्रकला, रंगोली, कराते, बेड-मिंटन, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रंगोली प्रतियोगिता में रूपाली इंगले ने प्रथम, आशिता कुम्भारे द्वितीय एवं रोशनी बोरासे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता में मोनिका यादव ने प्रथम, सोनम सरियाम ने द्वितीय एवं दिव्या माकोड़े ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेडमिंटन में मनीषा बोरासे प्रथम, सलोनी नागले द्वितीय एवं अभिलाषा कास्दे तृतीय स्थान पर रहीं। कराते में मनीषा बोरासे ने प्रथम, मनीषा वरकड़े ने द्वितीय एवं अभिलाषा कास्दे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में टीम-ए (सावित्री तिडग़ाम, रानी पहाड़े, मनीषा बारस्कर, रूपाली इंगले, वर्षा बारस्कर, सोनम सरियाम, अनिता सलामे) विजेता रहीं। अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान कॉलेज प्राचार्य श्रीमती विद्या चौधरी, बाल कल्याण महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि साहू, श्रीमती हेमलता कुम्भारे, पार्षद श्रीमती हेमलता मालवीय एवं श्रीमती जमना पण्डाग्रे सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्राएं मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी ग्रामीण श्रीमती नीरजा शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक सुश्री अनामिका तिवारी द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित