राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का 19, 20, 21 जनवरी 2020 को संपूर्ण जिला में आयोजन

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का 19, 20, 21 जनवरी 2020 को संपूर्ण जिले में आयोजन
बैतूल, 13 जनवरी 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2020 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का एकमात्र चरण 19 से 21 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिवस पोलियो रविवार 19 जनवरी 2020 को 2 बूंद जिंदगी की खुराक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को बूथ स्थापित कर पिलाई जायेगी तथा 20 एवं 21 जनवरी 2020 को कार्ययोजना अनुसार घर-घर टीम भ्रमण कर छूटे हुये बच्चों को आच्छादित किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाया जायेगा। 
डॉ. चौरसिया ने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि प्रथम दिवस बूथ स्थल पर आकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं इस अभियान की सफलता में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।