राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान


पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने नौनिहालों को पिलाई पोलियो निरोधी दवा
समूचे जिले में बच्चों को पिलाई गई ‘दो बूंद जिंदगी की’
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2020 का शुभारंभ 19 जनवरी रविवार को लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे द्वारा मुलताई में नौनिहालों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ (पोलियो निरोधी दवा) पिलाकर किया गया। अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 169753 बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 2008 पोलियो बूथ बनाये गये हैं। इसके अलावा आवागमन स्थलों पर 91 बूथ एवं 26 मोबाइल टीम भी पोलियो निरोधी दवा पिलाने के लिए तैनात की गईं। 
बैतूल में जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर परिसर में आयोजित पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं चिकित्सकों ने बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संदेश दिया। 
इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो निरोधी दवा अवश्य पिलायें एवं अपने आसपास के परिवारों को भी बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष पल्स पोलियो अभियान का केवल एक ही चरण संचालित किया जा रहा है। इस चरण में ही  शत्-प्रतिशत् बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाने हेतु सभी मजरे-टोले, ढाने एवं ईंट-भट्टे, क्रेशर, हाट बाजार, रेल्वे स्टेशन, बसस्टेण्ड पर पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान का सघन प्रचार-प्रसार करने हेतु पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है।