मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का तृतीय चरण 03 से 13 फरवरी 2020 के मध्य आयोजित किया जाएगा, जिसमें 3, 5, 6, 8, 10, 12 एवं 13 फरवरी को टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा।
डॉ. चौरसिया ने बच्चों के परिजनों से आग्रह किया है कि बच्चों को 11 गंभीर जानलेवा बीमारियों -क्षय रोग टी.बी., हेपेटाईटिस बी (पीलिया), पोलियो, गलघोंटू, काली खंासी, निमोनिया, खसरा-रूबैला, मस्तिष्क ज्वर, टेटनस$हीब एवं रोटावायरस बीमारियों से बचाने हेतु पोलियो, खसरा-एम.आर.,एफ.आई.पी.वी, (फ्रेक्शनल इंजेक्टेबल पोलियो वेक्सीन) पी.सी.वी (न्यूमोकोकल वेक्सीन),रोटावायरस, बी.सी.जी., पेंटावेलेन्ट ,डी.पी.टी. हेपेटाईटिस बी के नि:शुल्क टीके लगवाकर संपूर्ण टीकाकरण करायें एवं विटामिन-ए अनुपूरण जरूर करायें। हम सभी को जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 को सफल बनाना है।
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का तृतीय चरण 03 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा