मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया 22 जनवरी बुधवार को आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजना की शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी प्रदाय की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती विद्या चौधरी, सहायक प्राध्यापक श्री विनोद कुमार अड़लक, सहायक प्राध्यापक सुश्री कविता विश्वास, सहायक प्राध्यापक श्रीमती माधुरी पल्ले, उप जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर उपस्थित थे।
छात्राओं को संबोधित करते हुये जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2018 से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच निर्धन वर्ग के लोगों तक सुलभ बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना संचालित है। इस योजना के तहत् सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में चिन्हित, खाद्य पात्रता पर्ची धारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से दी जाती है। योजना के तहत पात्र प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष उपचार हेतु लाभ, स्वास्थ्य सुरक्षा कवच निजी एवं शासकीय अधिमान्य अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत विभिन्न मेडिकल प्रोसिजर्स के लिए पैकेज निर्धारित किया गया है। यह स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कैशलेस है। योजना का क्रियान्वयन बीमा कंपनियों के माध्यम से किया जाता है एवं पात्र वंचित श्रेणी के परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच हेतु बीमा प्रीमियम का भुगतान शासन द्वारा बीमा कंपनियों को किया जाता है। योजना में सम्मिलित परिवार सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना में चिन्हित 01 से 07 श्रेणी (डी -6 श्रेणी छोडक़र) के वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित हैं साथ ही चिन्हित व्यवसाय आधारित शहरी परिवार सम्मिलित हैं। योजना के पात्र नागरिकों को सुविधा प्रदाय करने के लिए जिला चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र नियुक्त किये गये हैं, इनके माध्यम से नागरिकों को योजना की प्रकिया एवं कागजी कार्यवाही पूर्ण करने में सहायता मिलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान मित्र की सहायता से गोल्डन कार्ड कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा बनाया जाता है।
नारे लेखन प्रतियोगिता 24 जनवरी को
---------------------------
शासकीय कन्या महाविद्यालय में दी आयुष्मान भारत निरामयम् मप्र स्वास्थ्य योजना की जानकारी
इस दौरान बताया गया कि 24 जनवरी 2020 को दोपहर 2 बजे से शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल में आयुष्मान भारत निरामयम् स्वास्थ्य योजना पर नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।