लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने मुलताई में शहीद मनोज चौरे की स्मृति में बनाए गए शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री श्री पांसे ने शहीद मनोज चौरे के पिता श्री रामदयाल चौरे, माता श्रीमती कमलाबाई चौरे, भाई श्री संजय कुमार चौरे एवं बहन श्रीमती बालीबाई गढ़ेकर व कु. कल्पना चौरे का सम्मान भी किया।
शहीद मनोज चौरे स्मारक का लोकार्पण